
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल पूरी दुनियाभर से कुछ चयनित हुई फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाती है और बेस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। इसे हर साल फ्रांस के कान्स शहर में ऑर्गनाइज किया जाता है। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इवेंट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरूआत 13 मई से हो चुकी है। वहीं लापता लेडीज फेम नितांशी गोयल ने कान्स में डेब्यू किया है। 17 साल की उम्र में उनकी स्माइल और सादगी के लोग दीवाने हो गए हैं इस दौरान एक्ट्रेस का लुक भी काफी सुंदर था।
ब्लैक गाउन में लगीं खूबसूरत
नितांशी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है। इस गाउन को जेड की मोनिका और करिश्मा ने डिजाइन किया है। नितांशी को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट श्रे और उर्जा ने स्टाइल किया है। उनके लुक को सटल रखा गया उन्होंने चोकर नेकलेस, ईयरिंग्स, रिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने सेंटर पार्टिशन के साथ बालों को बांधा है। नितांशी के लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है। फैंस को नितांशी का कॉन्फिडेंस बहुत पसंद आ रहा है।
ट्रेडिशनल लुक भी हुआ वायरल
नितांशी का ट्रेडिशनल लुक भी काफी वायरल हो रहा है उन्होंने आइवरी साड़ी पहनी थी उन्होंने इस लुक के साथ इंडियन सिनेमा की लेजेंडरी एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट दिया है। इस लुक में एक्ट्रेस ने मोती अपने बालों को स्टाइल किया है जिसमें छोटे छोट फ्रेम भी लगे हुए थे। इन फ्रेम्स में मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन जैसे दिग्गज एक्ट्रेसेस की तस्वीरें लगी थी। नितांशी के फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- फूल छा गई। दूसरे ने लिखा- फूल तो कान्स पहुंच गई। उनकी फोटोज को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।
Actress #NitanshiGoel pays tribute to legendary Hindi actresses #HemaManlini #Madhubala #WaheedaRehman #Rekha #AshaParekh and #Vyjayanthimala with her hair style at #Cannes pic.twitter.com/O62BzkNtOr
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) May 15, 2025