लापता युवक का सड़ा-गला शव मिला, जांच जारी

Seoni News: उगली रोड में पुलिया के किनारे एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनझिर निवासी विशाल यादव (40) ग्राम झोला के पास वेयर हाऊस में बोरा सिलाई का काम करता था।

वह 17 अप्रैल को बाइक से निकला था लेकिन रात में घर नहीं लौटा। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। सोमवार की सुबह उगली रोड में पुलिया के पास उसका सड़ा-गला शव मिला। पास ही में उसकी बाइक भी मिली।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ब्रजेश उईके ने बताया कि प्राथमिक जांच में मौत सडक़ हादसे में प्रतीत हो रही है। मर्ग कायम कर जांच पड़ताल की जा रही है।