
Nagpur News : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहन योजना पर आधारित महारंगोली सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में साकार की जा रही है। विधानभवन पोर्च में भी एक प्रतिकृति उतारी जाएगी। लोककर्म विभाग की अोर से मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में विधानमंडल के शीतसत्र की पृष्ठभूमि पर राज्य सरकार के विविध विभागों के शिविर कार्यालय बनाए गए हैं। उसी परिसर में मुख्यमंत्री कार्यालय के ठीक पीछे 12 सेंटीमीटर ऊंचे डायस पर 12 बॉय 24 फीट क्षेत्रफल की लाड़ली बहन योजना पर आधारित रंगोली साकार की जा रही है। लाड़ली बहन की प्रतिकृति सहित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत पवार की तस्वीर उतारी गई है। खास शैली में “मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीन’ लिखा गया है।
यवतमाल के कलाकार
लोककर्म विभाग के पूर्व उपअभियंता तथा 45 साल से रंगोली कलाकार के नाम से अलग पहचान बना चुके सुनील तरारे के नेतृत्व में नागपुर व यवतमाल के पांच कलाकार महारंगोली को आकार दे रहे हैं। दो दिन से लगातार 13 घंटे पूरी लगन से उसी काम में बिता रहे हैं। 15 दिसंबर को रंगोली पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी। महारंगोली का अवलोकन व सेल्फी निकालने में सुविधा हो सके, इस उद्देश्य से रंगोली के बगल में डेढ़ फीट ऊंचा डायस बनाया गया है। विधान भवन के मुख्य पोर्च में उन्हीं कलाकारों के हाथ से 4 बॉय 6 फीट आकार की रंगोली बनाई जानेवाली है।