
Beed News. जिले से परली तहसील के नाथरा फाटा इलाके में परली – बीड महामार्ग 20 फरवरी गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। रोड रोलर की चमेट में आने से एक युवक की मौत की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार फिलहाल परली -बीड महामार्ग का काम जारी है। गुरूवार को रोड रोलर से काम जारी था। उसी दरमियान अचानक युवक युवराज दत्तात्रय राऊत (निवासी पिंपलगांव तहसील परली जिला बीड) रोड रोलर की चमेट में आ गया। वो गंभीर घायल हुआ था, कुछ लोगों ने तुरंत अस्पताल में दाखिल करने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस दरमियान मौके पर तनाव का माहौल दिखाई दिया। समय पर परली ग्रामीण पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा किया। शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजन के हवाले किया गया।