रुकने का नाम नहीं ले रही ‘जाट’, कर रही धांसू कलेक्शन, सनी देओल के करियर की दूसरी कमाऊ फिल्म बनने के काफी करीब पहुंची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज होने के 12 दिन बाद भी दर्शक इसे देखने बड़ी संख्या में सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। भले ही ये सनी की 2023 में रिलीज गदर 2 जैसी कमाई न कर पा रही हो पर उसके तेवर वैसे ही हैं। गदर 2 जहां दूसरे वीकडेज में 20 करोड़ के आसपास आने के बाद वीकेंड में दोबारा 30 करोड़ की कमाई पर पहुंच गई थी। हालांकि जाट भले से अपने दूसरे वीकेंड पर दहाई का आंकड़ा न छू पाई हो लेकिन गदर 2 की तरह ही इसके दूसरे वीकेंड में कलेक्शन बढ़ गए हैं।

फिल्म की 12 दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं तो आइए जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है और वह कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रही है।

फिल्म के कलेक्शन से जुड़े आधिकारिक आंकड़े सामन आ चुके हैं। फिहले ने पहले सप्ताह में 62 करोड़ और दूसरे वीकेंड में करीब 13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह 12 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 75.18 करोड़ रुपये हो चुकी है। 12वें दिन के आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं। ये आंकड़े रात 10:25 बजे तक के हैं और आधिकारिक नहीं हैं। इनमें बदलाव हो सकता है।

सनी की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसर बनी

जाट अब सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा के नाम था। इस फिल्म ने 74 करोड़ के आसपास कमाई की थी। वहीं जाट ने 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इसके साथ ही जाट सनी की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म बन सकती है। बता दें कि अभी सिर्फ गदर 2 ही है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। हालांकि अक्षय कुमार की केसरी 2 की रिलीज के बाद जाट की कमाई पर असर पड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि क्या सनी देओल की जाट 100 करोड़ी क्लब का हिस्सा बन सकती है या नहीं।