
डिजिटल डेस्क, ह्यूस्टन। अमेरिका में वाशिंगटन डी.सी. के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर टैक्सीवे पर दो अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री विमानों के पंख आपस में टकरा गए। अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने इसकी जानकारी साझा की। हालांकि बहुत बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गए। उन्होंने ये भी बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
समाचार एजेंसी यूनीवार्ता से मिली जानकारी के मुताबिक एफएए ने अपने एक बयान में कहा कि बीते दिन गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे के आसपास रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टैक्सीवे पर अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5490 का पंख अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 4522 से टकरा गया।
न्यूज एजेंसी के अनुसार फ्लाइट 5490, एक बॉम्बार्डियर सीआरजे900, दक्षिण कैरोलिना में चार्ल्सटन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रही थी, और फ्लाइट 4522, एक एम्ब्रेयर ई175, न्यूयॉर्क में जेएफके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रही थी।