
Chhatrapati Sambhajinagar News : मुंबई में राष्ट्रीय खो-खो स्पर्धा के लिए चयनित एक 14 वर्षीय महिला खिलाड़ी से प्रशिक्षक ने होटल में जाकर रेप का मामला सामने आया है। वारदात 26 सितंबर की दोपहर दो से तीन बजे के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर के एक होटल में हुई। इस बारे में नाबालिग की मां की शिकायत पर खो-खो प्रशिक्षक के खिलाफ मंगलवार, 15 अक्टूबर को वेदांत नगर पुलिस थाने में पोक्सो व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जानकारी पीआई प्रवीणा यादव ने दी। बताया कि आरोपी प्रशिक्षक शिवाजी जगन्नाथ गोरड़े (बालानगर, तहसील पैठण) फरार है। उसका मोबाइल बंद है। उसे गिरफ्तार करने के लिए एक टीम पैठण गई है। विशेष कि पुलिस ने होटल मालिक महिला व मैनेजर सादिक मिर्जा बेग को भी आरोपी बनाया है।
इस प्रकार झूठ बोलकर किया अत्याचार
इस बारे में नाबालिग की मां ने शिकायत दी कि 26 सितंबर की सुबह 11 बजे बेटी का चयन राष्ट्रीय खो-खो स्पर्धा के लिए होने पर उसके ही गांव के आरोपी शिवाजी गोरड़े के साथ मुंबई के लिए भेजा था। आरोपी ने नाबालिग से कहा कि अपनी रेल रात को 10 बजे है और रेलवे स्टेशन के समीप होटल ले गया। वहां जाकर उसने रेप किया। नाबालिग विरोध कर रोने लगी, लेकिन उसके बाद भी आरोपी नहीं माना। घटना के बाद दोबारा आरोपी नाबालिग के स्कूल आ धमका और कहने लगा कि तेरे साथ संबंध रखना है। तू मुझे बहुत पसंद है। साथ नहीं आने पर पूरे गांव में तेरी बदनामी करने की धमकी दी। जब बार-बार धमकी देने लगा, तो नाबालिग ने घटना अपनी मां को बताई। मां ने पुलिस थाने जाकर शिकायत लिखवाई। मामला दर्ज कर जांच महिला पीएसआई संगीता गिरी कर रही हैं।