
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। हिंदू पंचांग के मुताबिक, आज अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की आज पहली वर्षगांठ है। इस मौके पर 11 जनवरी 2025 को प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है। लेकिन कई लोगों के मन में सवाल होगा कि, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हुई थी तो एक साल आज कैसे पूरा हुआ। तो आपको बता दें, इस उत्सव को मनाने की तिथि हिंदू पंचांग के मुताबिक तय की गई है।