
Chhindwara News: क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन जोरों पर जारी है। रेत माफिया की दबंगई का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंगलवार को राजस्व विभाग द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली को माफिया के लोग छुड़ा ले गए। राजस्व अधिकारियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह राजस्व अधिकारियों ने मैदानी अमले के साथ कट्टा नदी से अवैध रेत उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। एक अन्य ट्रैक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते मुख्य मार्ग पर पकड़ा।
बताया जा रहा है कोटवारों की सहायता से ट्रैक्टर को जब पुलिस अभिरक्षा में पहुंचाया जा रहा था, इसी दौरान ट्रैक्टर के चालक कोटवारों को धक्का देकर ट्रैक्टर लेकर मौका स्थल से भाग निकले। दोनों ही ट्रैक्टर ट्रालियों पर नम्बर प्लेट नहीं थी।
इसकी लिखित शिकायत नायब तहसीलदार और कोटवारों द्वारा जुन्नारदेव थाने में दर्ज करवाई गई। उक्त कार्रवाई में नायब तहसीलदार राजीव नेमा सहित पटवारी और कोटवारों ने भाग लिया।