
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में कल यानी रविवार को दो सबसे बड़ी टीमों की भिड़ंत होने वाली है। जी हां, आप सही समझ रहे हैं, हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के ‘एल क्लासिको’ यानी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस के टक्कर की। दोनों टीमों के बीच इस महामुकाबले की मेजबानी मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम करने वाला है।
मौजूदा सीजन में दोनो टीमें दूसरी बार आमने-सामने आने वाली है। पिछली बार जब दोनो टीमों के बीच मैच खेला गया था तब चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेटों से बाजी मार ली थी। हालांकि, पिछली बार जब दोनो टीमें भिड़ी थी तब मुंबई इंडियंस के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूद नहीं थे। लेकिन अब हार्दिक की वापसी हो चुकी है और वह काफी अच्छे फॉर्म में भी हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस अपने होमग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी। तो चलिए जानते हैं दोनों टीमों के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो अपनी टीमों के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस
सबसे पहले बात करेंगे चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े नए खिलाड़ी और बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस की। 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स ने बतौर इंपैक्ट सबस्टीट्यूट अपनी टीम में शामिल किया है। खतरनाक बल्लेबाजी से अपनी पहचान बनाने वाले इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को सीएसके की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस्तेमाल कर सकती है।
हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का बल्ला भी काफी आग उगल रहा है। बल्ले के अलावा वह गेंद से भी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तानी के साथ-साथ वह एक अनुभवी ऑलराउंडर की जिम्मेदारी भी अच्छे से निभा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खेले गए लगभग सभी मैचों में उन्होंने अपने बल्ले से कमाल दिखाया है और टीम तूफानी अंदाज में रन बनाए हैं।
शिवम दुबे
काफी लंबे समय तक बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ने फिर एक बार फॉर्म में वापसी कर ली है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने नाबाद रहकर 43 रनों की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी।
तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस की टीम को इस मैच में अपने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। मौजूदा सीजन में तिलक काफी अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं। अब तक उन्होंने 141.72 की स्ट्राइक रेट से टीम के लिए 231 रन बना चुके हैं।