
Mumbai News. महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोशल मीडिया (यूट्यूब) पर अभद्र शो जारी करने के मामले में शो से जुड़े 30 से 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें उन सभी का समावेश है जो इस शो के पहले से छठे एपिसोड से जुड़े थे। एक अधिकारी के मुताबिक सभी के खिलाफ समन जारी करने और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने आगे बताया कि शो में इलाहाबदिया की अभद्र टिप्पणियों से विवाद खड़ा होने के बाद साइबर प्रकोष्ठ ने स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और कॉमेडी शो के सभी 18 एपिसोड को हटाने की मांग की है। साइबर विभाग ने अपनी जांच में पाया कि कार्यक्रम में हिस्सा लेनेवाले तथा अतिथियों समेत शो से जुड़े अन्य लोग कार्यक्रम में ‘अश्लील’ भाषा का इस्तेमाल करते देखे गए। अब विभाग ने शो के जज और अतिथियों सहित ऐसे लोगों की सूची तैयार की है। इसके अलावा अपूर्वा मखीजा, हास्य अभिनेता समय रैना और रणवीर इलाहाबदियाके खिलाफमुंबई में कई शिकायतें अलग-अलग लोगों द्वारा दर्ज कराई गई है।
बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू
मुंबई की खार पुलिस ने आशीष चचलानी और अपूर्वा माखीजा का बयान दर्ज किया है। फिलहाल शो के निर्माता समय रैना देश से बाहर हैं। वहीं रणवीर इलाहाबदिया के मैनेजर को भी पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है।