
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गत चैंपियन मुंबई को गुरुवार से मेघालय के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। बीते दिनों, तीनों खिलाड़ियों ने बीकेसी के शरद पवार अकादमी ग्राउंड पर जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई के लिए मैच में भाग लिया, जहां मेहमान टीम ने पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
दरअसल, रोहित, जायसवाल और अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। यह सीरीज 6 फरवरी से 12 फरवरी तक खेली जाएगी। वहीं इसके बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है।
बता दें, 23 वर्षीय जायसवाल के लिए यह पहली बार होगा जब उन्हें वनडे क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। तीनों खिलाड़ियों के अनउपस्थिथ होने की जानकारी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने साझा की।
हालांकि, बीकेसी मैदान पर खेले गए जम्मू के खिलाफ मैच में इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को छोड़कर मुंबई के कोई भी स्टार खिलाड़ी महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। पूरे मैच में रोहित और जायसवाल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। वहीं, शार्दुल ने मैच में टीम के लिए पहली पारी में 51 रन तो दूसरी पारी में 119 रनों की पारी खेली थी।