
Satna News: ट्रेन में सफर कर रहे मुंबई के यात्री का मोबाइल छीनने के बाद उसी को फोन कर 25 हजार की रंगदारी मांग रहे शातिर बदमाश शुभम सोंधिया पुत्र बाबू सोंधिया 25 वर्ष निवासी मुख्त्यारगंज-सिटी कोतवाली को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से आईफोन समेत 1 लाख 89 हजार के 2 मोबाइल जब्त किए गए हैं। चौकी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि रोहन पुत्र रवि सालुके 35 वर्ष निवासी अंधेरी-वेस्ट, मुंबई बीते 25 जनवरी को बनारस से मुंबई के लिए ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।
इस दौरान सतना रेलवे स्टेशन के आउटर पर पहुंचते ही अज्ञात बदमाश उनका आईफोन छीनकर भाग निकला। इस शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। इसी बीच रोहन ने फोन पर चौकी प्रभारी को सूचित किया कि वारदात के दूसरे दिन उनके मोबाइल से अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क कर 25 हजार रूपए की मांग की है।
साइबर टीम से मिला सुराग
यह बात पता चलते ही साइबर सेल की मदद से सुराग जुटाते हुए तेजी से तलाश प्रारंभ की गई और पुख्ता सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह आरोपी शुभम सोंधिया को पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से रोहन के मोबाइल से एक अन्य फोन भी जब्त किया गया। पूछताछ में बदमाश ने उक्त मोबाइल भी ट्रेन से ही चोरी करने का खुलासा किया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है तो वहीं उसके अपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।