यात्रियों को राहत नहीं… अभी 30 मई तक पटरी पर नहीं लौटेगी रीवा एक्सप्रेस

Chhindwara News। रीवा-इतवारी एक्सप्रेस के फिर से प्रारंभ होने की राह देख रहे यात्रियों की परेशानी अभी खत्म नहीं होगी। रेलवे ने विगत करीब छह माह से रद्द चल रही इस ट्रेन के निरस्त रहने की अवधि एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब यह ट्रेन आगामी दो माह के लिए निरस्त की गई है। वहीं शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस डायवर्ट रूट से चलती रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अब रीवा-नेताजी सुभाषचंद बोस इतवारी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 11756 को 30 मई तक एवं इतवारी से रीवा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 11755 को 31 मई तक के लिए रद्द किया है। उल्लेखनीय है कि इतवारी-छिंदवाड़ा रूट पर भंडारकुंड-भिमालगोंदी के बीच स्थित ब्रिज क्रमांक 94 में दरार आने के कारण विगत लगभग छह माह से इस रुट पर रेल यातायात बंद है। रीवा-इतवारी एक्सप्रेस भी तभी से रद्द चल रही है।

डायवर्ट रूट पर चलती रहेगी शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस

छिंदवाड़ा-नागपुर रूट पर रेलयातायात बंद रहने से विगत छह माह से शहडोल-नागपुर के बीच चलने वाली शहडोल एक्सप्रेस डायवर्ट रुट पर परासिया-आमला होते हुए चल रही है। यह ट्रेन आगामी ३१ मई तक डायवर्ट रूट पर ही चलती रहेगी।

इसलिए रद्द है रीवा एक्सप्रेस

छिंदवाड़ा-इतवारी रूट पर भंडारकुंड-भिमालगोंदी के बीच रेलवे के ब्रिज क्रमांक ९४ में दरारें उभरने के कारण पिछले करीब छह माह से इस रुट पर रेल यातायात प्रभावित है। फिलहाल यहां पर ब्रिज क्रमांक ९४ का निर्माण कार्य प्रगति पर है।