
Yavatmal News जिला कारागृह में बुधवार रात 8.30 बजे के दरम्यान बैरेक नंबर एक में सात न्यायाधीन बंदी (कैदियों) ने मिलकर अन्य एक कैदी की पिटाई कर दी। घटना के बाद जेल कर्मी की शिकायत के बाद अवधुतवाड़ी पुलिस थाने में गुरुवार 10 अक्टूबर की दोपहर को मारपीट करनेवाले सातों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
घटना की शिकायत जेल पुलिसकर्मी करण चव्हाण(29) निवासी जिला कारागृह ने अवधुतवाड़ी थाने में दी। शिकायत के मुताबिक फरियादी बुधवार की रात को बैरेक 1 और 2 के सामने तैनात था। तभी बैरेक नंबर 1 से जोर-जोर से आवाजें आने लगी। फरियादी ने वहां जाकर देखा तो आरोपी तेजय गायकवाड़(25), प्रतीक पाटील(24), आजम शहा रमजान शहा(35), रितिक तोडसाम(24), कृष्णा पवारी(28), शेख सोहेल शेख साजिद(30), प्रणव शिंदे(30) सब मिलकर न पुंडलिक राठोड़ की लात-घूसों से पिटाई कर रहे थे।
फरियादी ने इसकी जानकारी अन्य कर्मियों को देकर विवाद छुड़ाया। इसके बाद मारपीट में घायल हुए आरोपी पुंडलिक राठोड को जिला सरकारी अस्पताल में भेजा गया। शिकायत के अधार पर अवधुतवाड़ी पुलिस ने उक्त सातों आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।