यमुना पानी वाले मुद्दे पर PM मोदी ने अरविंद केजरीवाल को घेरा, परवेश वर्मा ने की पूर्व सीएम का नामांकन रद्द करने की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस कड़ी में बुधवार (29 जनवरी) को प्रधानमंत्री दिल्ली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने यमुना पानी वाला मुद्दा उठाया। साथ ही, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक औद देश की राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले हार के डर से घबरा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली का हर इंसान हरियाणा का दिया हुआ पानी पीता है। वहीं, नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की भी मांग की है। 

पीएम मोदी का केजरीवाल पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं। हार के डर से आपदा वाले घबरा गए हैं। क्या हरियाणा के लोग दिल्ली से अलग हैं? दिल्ली का हर निवासी हरियाणा द्वारा भेजा गया वही पानी पीता है। पिछले 11 सालों से यह प्रधानमंत्री भी वही पानी पीता है। गलतियों को माफ करना भारत के नागरिकों का उदार चरित्र है, लेकिन जो लोग जानबूझकर गलत नीयत से पाप करते हैं, उन्हें न तो दिल्ली कभी माफ करती है और न ही देश। 

यह भी पढ़े –ताहिर हुसैन को पैरोल, समर्थक बोले ‘एआईएमआईएम की भूमिका अब मुस्तफाबाद में अहम’

केजरीवाल का नामांकन रद्द होना चाहिए- परवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने केजरीवाल का नॉमिनेशन रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया कि हरियाणा ने पानी में जहर मिला दिया, यह आपस में दो राज्यों को लड़ाने की बात है, उन्होंने बहुत बड़ा अपराध किया है। चुनाव आयोग ने उन्हें 8 बजे तक का समय दिया है, अगर वे कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं तो उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने आप संयोजक को घेरा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि इस तरह की गैर जिम्मेदाराना राजनीति इस देश ने पहले कभी नहीं देखी। इस तरह के आरोप लगा देना कि कोई पानी में जहर मिला रहा है, यह एक गैर जिम्मेदाराना नेता की जुबान से निकले हुए गैर जिम्मेदाराना शब्द है। इसपर या तो उन्हें सबूत देना चाहिए या फिर उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

क्या है यमुना का मुद्दा?

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर यमुना का पानी जहरीला करने का आरोप लगाया। इसी को लेकर सीएम आतिशी ने इलेक्शन कमीशन को चिट्ठी भी लिखी थी।