मोहरली में पानी को तरसे रहवासी, बोर का वॉटर लेवल घटा, चार दिन से सप्लाई बंद

Chhindwara News: भीषण गर्मी के बीच मोहरली में चार दिन से पानी सप्लाई बंद है। 300 घरों के लोग पानी को तरस गए हैं। हालात ये हैं कि लोगों को एक-एक किलोमीटर दूर से पानी लाकर गुजारा करना पड़ रहा है। वार्ड में पहुंच रहे निगम के टैंकर नाकाफी साबित हो रहे हैं। शिकायत के बाद वार्डवासियों की समस्या को यहां कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है।

पारा 41 पार हो चुका है। भीषण गर्मी के बीच लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं, लेकिन शहर के वार्ड क्रमांक 9 मोहरली में हालात इससे अलग है। यहां तपते सूरज के बीच स्थानीय लोग पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। मोहरली में बोर से पानी की सप्लाई होती है। वॉटर लेवल घटने के कारण चार दिन से बोर में पानी नहीं आ पा रहा है।

हालात ये हो गए हैं कि वार्ड के वाशिंदों को प्राईवेट टैंकरों से पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है। 300 घरों के लोग चार दिन से परेशान है। वार्ड पार्षद से लेकर निगम अधिकारियों तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

माचागोरा-कन्हरगांव से भरपूर सप्लाई, यहां डिस्ट्रीव्यूशन लाइन ही नहीं डाली

माचागोरा और कन्हरगांव डेम से शहर में भरपूर पानी की सप्लाई हो रही है, लेकिन इसके बाद भी शहर में ऐसे क्षेत्र है। जहां बोर के भरोसे नगर निगम पानी सप्लाई करता है। निगम गठन और माचागोरा से पर्याप्त पानी आने के बाद भी 100 बोर शहर में संचालित है। यहां आज तक डिस्ट्रीव्यूशन लाइन नहीं डाले जाने के कारण ये हालात बनते हैं। बोर में खराबी होने के कारण सप्ताह-सप्ताह भर लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है।

कम पड़ रहे टैंकर, हैंडपंपों में लगी भीड़

मोहरली में गरमाए जलसंकट से निगम के टैंकर भी कम पड़ गए हैं। 300 घरों की बस्ती यहां है। जहां अब तक सिर्फ बोर के माध्यम से पानी सप्लाई होती थी। अचानक आए जलसंकट से हैंडपंपों में भीड़ उमर गई है। संभ्रांत लोग तो पानी खरीदकर गुजारा कर रहे हैं, लेकिन आम पब्लिक परेशान है।

इनका कहना है..

– जलसंकट जैसी स्थिति नहीं है। बोर का वॉटर लेवल गिरने के कारण पानी नहीं आ पा रहा है। अधिकारी बुधवार को आकर सुधार कार्य कर देंगे।

नीलू तिरगाम पार्षद वार्ड क्रमांक-9

– आज ही सुधार के लिए टीम वार्ड में पहुंचाई जाएगी। बोर का वॉटर लेवल नीचे आने के कारण वार्ड में स्थिति बनी है।

विवेक चौहान सहायक यंत्री, नगर निगम

क्या कहते हैं वार्डवासी

– चार दिन से पानी नहीं आ रहा है। कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

कृष्णा धुर्वे वार्डवासी

– गर्मी में पानी नहीं आने के कारण हमें परेशान होना पड़ रहा है। हैंडपंपों से पानी लाकर जैसे-तैसे गुजारा कर रहे हैं।

रमेश मर्सकोले वार्डवासी