
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2: एम्पुरान’ बीते दिन 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर लोगों के बीच क्रेज तो देखने को मिल ही रहा था। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जमकर हुई थी। वहीं अब पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित इस मास एंटरटेनर को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन मलयालम फिल्म के पिछले हाईएस्ट कलेक्शन से दोगुना से भी ज्यादा है जो मोहनलाल के बेजोड़ स्टारडम और जबरदस्त पॉपुलैरिटी को साफ दिखाता है। ‘एल 2: एम्पुरान’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड हैरान करने वाला है।
‘एल 2: एम्पुरान’ का फर्स्ट डे कलेक्शन
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘एल 2: एम्पुरान’ की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई थी। वहीं फिल्म के बड़े पर्दे पर दस्तक देते ही इसे पहले दिन देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ‘एल 2: एम्पुरान’ को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ इसकी शानदापर ओपनिंग हुई है। खबरों के मुताबिक ‘एल 2: एम्पुरान’ ने भारत में 22 करोड़ रुपये के दमदार कलेक्शन के साथ खाता खोला है। इसमें फिल्म ने मलयालम भाषा में सबसे ज्यादा 19.45 करोड़ का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया हैं। ‘एल 2: एम्पुरान’ ने पिछले सभी मलयालम फिल्म रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पिछला हाईएस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन द गोट लाइफ के नाम था। वहीं खबरें हैं कि, फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 80 करोड़ का कलेक्शन किया है।
एल 2: एम्पुरान कास्ट
फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है। ये उनके डायरेक्शन में बनी तीसरी फिल्म है। इसके पहले वो लूसिफर और ब्रो डैडी जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म को मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज कुमार के अलावा टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर और सूरज वेंजरामूडू ने अहम रोल प्ले किया है।