‘मोहन भागवत से पूछें वे कुंभ क्यों नहीं गए?’, एकनाथ शिंदे के बयान पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का पलटवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने निशाना साधा है। दरअसल, शिवसेना नेता ने एकनाथ शिंद के उद्धव ठाकरे पर महाकुंभ में शामिल न होने वाले हमले पर पलटवार किया है। संजय राउत ने कहा कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत की अनुपस्थिति पर सवाल क्यों नहीं उठाया हैं।

संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना

संजय राउत ने कहा कि शिंदे को यह सवाल सबसे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछना चाहिए.अगर भागवत, एक हिंदू के रूप में, कुंभ में डुबकी लगाने के लिए नहीं गए हैं, तो उद्धव ठाकरे को क्यों निशाना बनाया जा रहा है?

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि संघ के संस्थापक और प्रमुख नेताओं को कभी किसी कुंभ में भाग लेते नहीं देखा गया। उन्होंने डॉ. के. बी. हेडगेवार, एम. एस. गोलवलकर, बालासाहेब देवरस, रज्जू भैया और के. सुदर्शन का नाम लेते हुए कहा कि इनमें से कोई भी कभी कुंभ नहीं गया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर भी कभी कुंभ मेले में शामिल नहीं हुए।

महाकुंभ में विपक्ष के न जाने पर सियासत तेज

इस दौरान संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ दौर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ एक प्रचार रणनीति थी। राउत ने तंज कसते हुए कहा, “क्या प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी कभी किसी कुंभ में गए थे? यह सिर्फ़ पब्लिसिटी स्टंट है।” राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने महाकुंभ में भाग लिया था, लेकिन उनकी कैबिनेट के कितने मंत्री या विधायक वहां मौजूद थे?

गौरतलब है कि महाकुंभ में विपक्ष के नेताओं के न जाने पर हिंदुत्व की राजनीति गरमा गई है। इस बीच महाराष्ट्र में महायुति सरकार में तनातनी की खबरों ने सियासी पारा हाई कर दिया है। ऐसे में शिंदे और ठाकरे गुट के बीच तनातनी से शिवसेना का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शिंदे भाजपा में पूरी तरह शामिल होंगे? या शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र में वापसी कर पाएगी?