मोटर पम्प चोरी करने वाले दो चोर पुलिस गिरफ्त में

Panna News: थाना अजयगढ में दर्ज चोरी के एक प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना अजयगढ में फरियादी द्वारा रिपेार्ट दर्ज कराई गई कि ०८-०९ अप्रैल की दरिम्यानी रात्रि को जब सब लोग भोजन करके सो गये थे जब सुबह उठकर मोटर पम्प के चैम्बर को देखा तो चैम्बर टूटा हुआ था एवं उसके अंदर पानी की सप्लाई हेतु लगे टोरमेक कंपनी के हरे रंग का मोटर पम्प नहीं था जो कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गये। फरियादी की सूचना पर थाना अजयगढ में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा ३०३(०२) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना से थाना प्रभारी अजयगढ बखत सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर निरीक्षण के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर एक संदेही को सिंहपुर तिराहा अजयगढ से अभिरक्षा में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना के संबध में कडाई से पूंछतांछ किए जाने पर उक्त संदेही रमेश उर्फ उमेश रजक पिता स्वर्गीय विंदा रजक उम्र २४ वर्ष निवासी ग्राम भैरहा थाना धरमपुर द्वारा अपने साथी शालू सेन पिता चन्द्रिका प्रसाद सेन उम्र १९ वर्ष निवासी ग्राम भैरहा थाना धरमपुर के साथ मिलकर घर के बाहर रखे मोटर पम्प को चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये टोरमेक कंपनी के हरे रंग के मोटर पम्प को जप्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा मामले के दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, शंकर सिंह, जयेन्द्र पाल सिंह, आरक्षक भोपाल सिंह, मनोज पटेल का सराहनीय योगदान रहा।