
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसी ने रेड की। जांच टीएम ने श्रीवास्तव के आवास की बारीखी से तलाशी ली और दस्तावेजों की गहन जांच की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी को किसी अहम जांच से जोड़कर देखा जा रहा है।