मुकाबले की हुई शुरुआत, राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने चौके के साथ किया मैच का आगाज

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होने वाले हैं। दोनों टीमों को टूर्नामेंट के इस सीजन में अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमें गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में जीतने की पूरी कोशिश करने वाले हैं। मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन।

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग (कप्तान), युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर।