मुकाबले की हुई शुरुआत, जीत की लय बरकरार रखने उतरी भारतीय टीम

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस टी-20 विश्व कप में आज भारत और श्रीलंका आमने-सामने है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार 9 अक्टूबर को दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह तीसरा मुकाबला है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक मैच जीता है और एक हारा है। आज का यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर आज के मैच में भारत एक भी मैच हारता है तो वह खिताबी रेस से बाहर हो सकता है।

भारत और श्रीलंका के बीच हो रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।