मिलावटी गेहूं: महिला समूह के जिम्मे थी खरीदी, मिट्टी की 450 बोरी जब्त

Jabalpur News: मझौली के सबला संकुल स्तरीय संगठन काकरदेही महिला संगठन को एक साथ 3 उपार्जन केन्द्रों की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। इन केन्द्रों के लिए ही मां रेवा वेयर हाउस में गेहूं में मिलावट की जा रही थी। अब यहां से महिला संगठन को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने जब कार्रवाई पूरी की और मिट्टी भरी बोरियों की गिनती की गई, तो सभी चौंक गए क्योंकि थोड़ी बहुत नहीं करीब 450 बोरियां मिट्टी की पाई गईं। इसके साथ ही लगभग 200 बोरियों में साफ गेहूं और 203 बोरियों में मिलावटी गेहूं बरामद किया गया।

बुधवार को मझौली तहसील के धनाड़ी में मां रेवा वेयर हाउस में गेहूं में मिट्टी मिलाने का मामला सामने आया था। एसडीएम रूपेश रतन सिंघई ने कलेक्टर दीपक सक्सेना के िनर्देश पर कार्रवाई करते हुए मिट्टी और गेहूं की बरामदगी की थी। गुरुवार को तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने मौके पर साफ और मिलावटी गेहूं की मात्रा जानी और यहां पाई गई 450 बोरी मिट्टी आदि सभी को सरकारी वेयर हाउस में जब्त कराने की कार्रवाई की।

उपार्जन संस्था बदली जाएगी

महिला समूहों को उपार्जन की जिम्मेदारी देने का निर्णय भोपाल से लिया गया था और यहां इतना बड़ा मामला सामने आने के बाद अब प्रशासन महिला संस्था से जिम्मेदारी वापस लेने की तैयारी कर रहा है। महिला समूह सबला संकुल स्तरीय संगठन के पास ओम साईं राम एग्रो 125 लड़ाेई, मां अन्नपूर्णा वेयर हाउस 102 पिपरिया टगर और भगवती वेयर हाउस 92 बनखेड़ी की जिम्मेदारी थी। इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि एक साथ 3 केन्द्रों की जिम्मेदारी क्यों सौंपी गई थी।

अभी तक दोषियों के नाम सामने नहीं आए

इस पूरे मामले में दोषी कौन है और किन पर जिम्मेदारी डाली जाएगी, इसे लेकर हर तरफ खामोशी है। काेई भी नाम नहीं ले रहा है कि आखिर इतनी बड़ी मिलावट करवा कौन रहा था। किसके इशारे पर भारी मात्रा में गेहूं और मिट्टी वहां पहुंचाई गई थी।

नहीं पहुंचा अनाज

जिले की सभी राशन दुकानों में अप्रैल माह का गेहूं पहंुचाने के कलेक्टर के आदेश पर गुरुवार को भी अमल नहीं किया गया। राशन दुकान संचालक पूरे दिन इंतजार करते रहे कि उन्हें हर हाल में गेहूं मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।