मायावती ने अम्बेडकर जयंती पर देश के कई राज्यों में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर देश के कई राज्यों में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। बीएसपी चीफ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि संविधान निर्माता भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर इस बार देश के कई राज्यों में इनकी प्रतिमा का अनादर व उस मौके पर कार्यक्रम/जुलूस पर सामंती तत्वों के हमलों में अनेक लोगों के हताहत होने की घटनाएं अति-शर्मनाक व यह सरकारों के दोहरे चरित्र का प्रमाण।

ऐसे दुखद मामलों में खासकर मध्य प्रदेश के मुरैना में अम्बेडकर जुलूस पर हुए हमले में दलित की हुई हत्या व अनेकों के घायल होने की घटना अति-निन्दनीय, जिसमें दोषियों के विरुद्ध अभी तक भी सख्त कार्रवाई नहीं किये जाने से राज्य सरकार इसमें स्पष्ट संलिप्तता को लेकर कठघरे में है।

अतः केन्द्र व सभी राज्य सरकारें दलितों पर ऐसे हो रहे अन्याय-अत्याचार व इनके महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के अनादर-अपमान की घटनाओं को गंभीरता से लेकर जरूर सख्त कार्रवाई करके इसे रोकें, वरना इन वर्गों के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे अर्थात् सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें।

साथ ही, ऐसी जातिवादी घटनाओं से स्पष्ट है कि केन्द्र व राज्य सरकारें बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती आदि पर जो कार्यक्रम आयोजित करती हैं वे सब दलितों के वोट के स्वार्थ की खातिर पूर्णतः छलावा है। दलित समाज ऐसे दोहरे चाल, चरित्र व चेहरे वाली पार्टियों से जरूर सावधान रहें।

अंबेडकर जयंती के मौके पर मुरैना के हिगोना खुर्द गांव में गुर्जर समुदाय के तीन बदमाशों ने जाटव समाज के तीन युवकों पर फायरिंग की। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हुए। इसे लेकर बसपा चीफ ने मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।