माचागोरा डेम में मिला लापता युवक का शव

Chhindwara News: चौरई से लापता एक युवक का शव रविवार को माचागोरा डेम में मिला है। शनिवार रात से युवक घर से निकला था। तलाश के दौरान उसकी बाइक डेम के समीप मिली थी। गोताखोरों की मदद से डेम में तलाश करने पर युवक का शव पानी में मिला। पुलिस मामलेे की जांच कर रही है।

टीआई जीएस उईके ने बताया कि चौरई निवासी ३८ वर्षीय अंकुर सोनी शराब का आदी था। परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केन्द्र में भी रखा था लेकिन उसमें सुधार नहीं आ पाया था। शनिवार रात को अंकुर अचानक घर से लापता हो गया था। काफी तलाश के दौरान उसकी बाइक माचागोरा डेम के समीप मिली थी। डेम में तलाश के दौरान अंकुर का शव पानी में मिला। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अंकुर ने डेम में छलांग मारकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।