मां की जयंती पर साउथ एक्टर महेश बाबू ने किया इमोशनल पोस्ट, कहा- ‘अम्मा आपकी बहुत याद आती है’

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ फिल्म के फेमस एक्टर्स में से एक महेश बाबू ने रविवार को अपनी दिवंगत मां इंदिरा देवी की जयंती पर उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी मां को विश किया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘हैप्पी बर्थडे अम्मा। आपकी याद आती है बहुत ज्यादा।’ बता दें, जो फोटो शेयर की गई है वो एक फिल्म सेट की है जिसमें वो अपनी मां के पास में बैठे हुए हैं और मुस्कुरा रहे हैं। साथ ही महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने भी अपनी सास को उनके जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर स्टोरीज पोस्ट की हैं।

महेश बाबू की मां कौन थीं?

महेश बाबू ने अपनी मां इंदिरा देवी की एक मोनोक्रोम तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा ‘आपकी इतनी ज्यादा याद आती है जितना कि शब्द में बयां भी नहीं कर सकता हूं।’ मालूम हो कि इंदिरा देवी दिवंगत टॉलीवुड एक्टर कृष्णा घट्टामनेनी की पत्नी थीं। महेश बाबू के साथ वह रमेश बाबू, पद्मावती, मंजुला और प्रियदर्शिनी के साथ पांच बच्चों की मां थीं। 28 सितंबर, 2022 को 70 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था। लंबे समय तक उम्र संबंधी बीमारियों से परेशान रहने के बाद, इंदिरा देवी ने हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी।

 आज कल क्या कर रहे हैं महेश बाबू?

बात करें वर्कफ्रंट की तो महेश बाबू अभी एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी29’ की शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी हैं। जानकारी के मुताबिक, अनटाइटल्ड फिल्म में महेश बाबू भगवान हनुमान की भूमिका निभाते दिखेंगे। महेश बाबू के साथ फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म में जरूरी भूमिका में नजर आएंगे।

कितना है फिल्म का बजट?

जानकारी के मुताबिक, इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को 900-1,000 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनाया जाएगा। ‘एसएसएमबी29’ को दो पार्ट्स में बनाए जाने की उम्मीद है। फिल्म की शूटिंग अभी जारी है, लेकिन प्रोजेक्ट के कलाकारों और क्रू के बारे में अभी तक निर्माताओं ने किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।