
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के भारतीय सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। उन्होंने व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं और सेना का अपमान यही ‘इंडिया’ ब्लॉक, खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की पहचान बन गया है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “यह समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन की मानसिकता को दर्शाता है। ये वही लोग हैं जो सेना को सड़क का गुंडा कहते हैं। इंडी गठबंधन सेना के बीच में बंटवारा लाने का काम कर रही है। जातिसूचक शब्दों से ये लोग महिलाओं और सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि यह वही रामगोपाल यादव हैं जिन्होंने कहा था कि पुलवामा में हमला भारत के सुरक्षा बलों ने वोट के लिए करवाया था। ये वही लोग हैं जो सर्जिकल स्टाइक को खून की दलाली कहते हैं। ये वही लोग हैं जो बालाकोट हमले के लिए सबूत मांगते हैं, जैसा चरणजीत सिंह चन्नी ने किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर आपत्ति होती है और हमले का सबूत मांगते हैं।
उन्होंने कहा कि 26/11 के मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की, सेना के हाथ बांधकर रखे। सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और नया नॉर्मल तय किया है।
सीएम योगी ने भी साधा निशाना
रामगोपाल यादव के इस बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का अपमान है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि सेना की वर्दी को जातिवादि चश्मे से नहीं देखा जाता और प्रत्येक सैनिक राष्ट्रधर्म निभाता है। सीएम योगी ने आगे कहा कि यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है।
क्या था रामगोपाल यादव का बयान?
सपा सांसद ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति पर बात करते हुए कहा कि वह हरियाणा की…हैं और ऑपरेशन सिंदूर में सेना के अधिकारियों की जाति बताई। इसके साथ उन्होंने कहा, “असली लड़ाई PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ने लड़ी है।”