महिला हवलदार ने मांगी दस हजार की रिश्वत

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News। विजय नगर थाने में पदस्थ महिला हवलदार ने एक मामले की केस डायरी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बदले 10 हजार की घूस मांगी थी। बाद में 5 हजार में सौदा तय हुआ था। प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन से की गई थी। लोकायुक्त द्वारा शिकायत का सत्यापन कराए जाने के बाद महिला हवलदार पिंकी रजक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों के अनुसार अधिवक्ता स्वप्निल सराफ ने लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में शिकायत देकर बताया कि उनके मौसेरे भाई राहुल सोनी के खिलाफ विजय नगर थाने में अपराध क्रमांक 515-2024 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले की विवेचना महिला हवलदार पिंकी रजक द्वारा की जा रही थी। जब वे केस की जानकारी लेने के लिए थाने पहुंचे तो केस न्यायालय में प्रस्तुत करने के एवज में उनसे 10 हजार रुपये की मांग की गई। प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त से की गई थी। शिकायत को जांच में लेते हुए लोकायुक्त टीम द्वारा प्रार्थी को रिकाॅर्डिंग डिवाइस देकर महिला हवलदार के पास भेजा गया। बातचीत के दौरान दस हजार की जगह 5 हजार में सौदा तय हुआ। बातचीत की रिकाॅर्डिंग व अन्य साक्ष्यों के आधार पर लोकायुक्त ने महिला हवलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज िकया है। पी