
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। महिल सम्मान योजना पर भी सियासत शुरू हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, गुरुवार (26 दिसंबर) को ‘महिला सम्मान योजना’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। यह प्रदर्शन दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जारी है। महिलाएं अपने हाथों में बैनर लिए खूब नारेबाजी कर रही हैं। बात दें कि, दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है।
हिरासत में प्रदर्शनकारी
अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। महिलाएं अपने-अपने हाथों में बैनर पकड़ कर सड़कों पर उतर आई हैं। साथ ही, ‘केजरीवाल हाय हाय’ के नारे लाए जा रहे हैं। भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों को देते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़े –कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना हुए राहुल गांधी
महिला सम्मान योजना को लेकर गरमाई सियासत
महिला वोटर्स को रिझाने के लिए AAP ‘महिला सम्मान योजना’ लेकर आई थी। इस योजना के तहत पार्टी ने हर महिला को 2100 रुपये देने का वादा किया है। जिसके लिए रेजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। लेकिन बुधवार (25 दिसंबर) को आप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि, बीजेपी ने अखबारों में योजना को लेकर गलत नोटिस छपवाया है। सीएम आतिशी ने कहा था कि, बीजेपी ने पेपर में छपवाया कि महिला सम्मान योजना जैसी कोई योजना नहीं है। उन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी जिन्होंने यह गलत नोटिस छपवाया है।
यह भी पढ़े –‘मुस्लिम वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं एआईएमआईएम व कांग्रेस’, दिल्ली दंगे के आरोपियों को टिकट देने के दावों पर भड़की बीजेपी