
Jabalpur News: मदन महल स्टेशन के री-डेवलपमेंट के बाद यहां की सफाई सिस्टम को सुधारने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यहां मशीन से सफाई कराने का निर्णय लेते हुए दिल्ली की कंपनी को ठेका दिया गया है। सफाई कार्य के लिए डेढ़ करोड़ रूपए खर्च किये जाएंगे। यह कंपनी मैनुअल कर्मचारियों के साथ ही मशीन से पूरे स्टेशन परिसर में सफाई करेगी।
मदन महल स्टेशन के साथ ही गोसलपुर और कछपुरा मालगोदाम में भी साफ-सफाई का जिम्मा इसी कंपनी के भरोसे होगा। बताया जाता है कि यहां लंबे समय से सफाई का काम ठेकेदार द्वारा मैनुअल ही कराया जा रहा था। जिससे प्लेटफाॅर्म व स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सफाई ठीक से नहीं हो पाती थी और आए दिन शिकायत भी होती थी।
निर्माण कार्य के चलते ज्यादा गंदगी
जानकारों का कहना है कि मदन महल स्टेशन पर अभी भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिससे चलते यहां धूल और गंदगी हर वक्त बनी रहती है। खासकर प्लेटफाॅर्म तक धूल पहुंचने से लोगाें को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, मगर अब मशीन से सफाई होने के कारण कम से कम दिन में तीन से चार बार भी सफाई कराई गई तो प्लेटफाॅर्म साफ रहेगा।
यह कंपनी तीन साल काम करेगी
एक स्टेशन और दो मालगाेदाम की सफाई की भी जवाबदारी
कंपनी को एक करोड़ चौदह लाख सलाना में सौंपा काम
तीन साल के लिए कंपनी जिम्मेदार
बताया जाता है कि मदन महल स्टेशन के साथ ही गोसलपुर और कछपुरा मालगोदाम की सफाई का ठेका दिल्ली की कंपनी को तीन साल के लिए दिया गया है। इस कंपनी द्वारा मदन महल स्टेशन पर करीब 20 कर्मचारियों के साथ गाेसलपुर और कछपुरा में भी दो-दो कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। मदन महल स्टेशन पर चार प्लेटफाॅर्मों व स्टेशन के दोनाें ओर सर्कुलेटिंग एरिया में सफाई के साथ ट्रैक की सफाई भी करनी होगी।