
Mumbai News. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नाराजगी की खबरों के बीच मंगलवार को मंत्रालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में भले ही एकनाथ शिंदे की नाराजगी को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दूसरे उपमुख्यमंत्री अजित पवार की आपस में कोई चर्चा भले ही नहीं हुई हो लेकिन बैठक के बाद शिंदे ने अजित से अकेले में मुलाकात की। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार शिंदे ने अजित पवार से किस सिलसिले में मुलाकात की। खबर है कि पिछले काफी समय से चर्चा है कि वित्त मंत्री अजित पवार एकनाथ शिंदे और उनके मंत्रियों के विभागों की फाइलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। जिसको लेकर शिंदे ने दो दिन पहले ही महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
बैठक में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक सिर्फ 35 मिनट ही में ही खत्म हो गई। इस बैठक में कुल सात फैसले ही हुए और बैठक के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने दफ्तर लौट गए लेकिन एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मंत्रिमंडल की बैठक के हाल में ही करीब 5 मिनट तक मुलाकात की। हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि शिंदे ने अजित पवार से मुलाकात में क्या बात की। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से महाराष्ट्र के गलियारों में चर्चा है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वित्त मंत्री अजित पवार के रवैये के चलते नाराज हैं। जिसको लेकर शिंदे ने अमित शाह से भी मुलाकात की थी। हालांकि शिंदे और अजित दोनों ही इस बात से इंकार कर चुके हैं कि दोनों ही दलों में या फिर नेताओं में कोई नाराजगी है।