भीषण हादसा..टायर फटने से पलटी कार, दो महिलाओं की मौत

Chhindwara News: पांढुर्ना के जाटलापुर से लिंगा के बीच बुधवार दोपहर एक भीषण सडक़ हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार कार का टायर फट गया था। टायर फटते ही स्टेरिंग भी लॉक हो गया और अनियंत्रित कार सडक़ किनारे खंती में जा गिरी।

हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। चार लोगों को गंभीर चोट है। इनमें से दो को नागपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक पांढुर्ना के शिवाजी वार्ड निवासी सातपुते परिवार की बेटी का विवाह हुआ था। वर पक्ष के लोग बुधवार को सत्यनारायण कथा में शामिल होने वरूड से मोवाड़ के रास्ते पांढुर्ना की ओर लौट रहे थे। जाटलापुर से लिंगा के बीच होले परिवार की कार का टायर फटा और स्टेरिंग लॉक हो गया। कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खंती में जा गिरी।

सडक़ हादसे में वरूड निवासी पार्वती भडक़े और स्वाती होले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार सवार शुभम होले व हेमराज रेवतकर को गंभीर चोटें आई। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है।