भारतीय मूल के कश्यप पटेल अमेरिका में सीआईए चीफ बनने की दौड़ में सबसे आगे

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे। चार साल बाद ट्रंप फिर से व्हाइट हाउस में प्रवेश करने को तैयार हैं। ट्रंप ने चुनाव में मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रंप आगामी समय में अपने नए मंत्रिमंडल और प्रशासन के अन्य उच्च अधिकारियों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। 

खबरों के मुताबिक ट्रंप कश्यप पटेल को अमेरिका में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी सीआईए  प्रमुख की जिम्मेदारी दे सकते हैं। सीआईए प्रमुख पद पर नियुक्त होने के लिए पटेल को शीर्ष दावेदार बताया जा रहा हैं। कई ट्रंप समर्थकों ने सीआईए प्रमुख के रूप में नियुक्ति के लिए पटेल का नाम प्रमुखता से आगे रखा है।