‘भारत कर सकता है कभी भी हमला..’, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले – सेना दी संभावित हमले की जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। रूसी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए आसिफ ने कहा, ‘हमने अपनी सेना को मजबूत कर लिया है, क्योंकि अब हमला कभी भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में कुछ रणनीतिक फैसले लेने पड़ते हैं, जो ले लिए गए हैं।’

आसिफ ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने सरकार को संभावित भारतीय हमले के बारे में जानकारी दे दी है। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं बताया कि उन्हें हमले के आसार क्यों लग रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘पाकिस्तान पूरी तरह हाई अलर्ट पर है और हम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेंगे, जब हमारे अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा।’

वहीं रविवार को रूसी न्यूज एजेंसी नोवोस्ती को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि इंटरनेशनल टीम जांच करे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच बोल रहे हैं या झूठ। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि रूस या चीन या यहां तक कि पश्चिमी देश इस संकट में बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं और वे एक जांच दल भी गठित कर सकते हैं, जिसे जांच का यह काम सौंपा जाना चाहिए कि भारत या मोदी झूठ बोल रहे हैं या वह सच बोल रहे हैं। एक अंतरराष्ट्रीय दल को पता लगाने दें।’ उन्होंने कहा कि पाक पीएम शहबाज शरीफ की ओर से भी ये प्रस्ताव रखा गया है।

इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पहलगाम मामले की निष्पक्ष और न्यायपूर्ण जांच हो। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि हम मौजूदा तनाव को सामान्य करने के लिए किए प्रयासों का स्वागत करते हैं। हम चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष और न्यायपूर्ण जांच हो। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से सवाल किया गया कि रूसी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान चाहता है कि पहलगाम हमले की जांच में चीन और रूस शामिल हों। इसके जवाब में प्रवक्ता ने कुछ नहीं किया।