भतीजे ने अपमान का बदला लेने चाची को उतारा मौत के घाट, रमपुरा में हुई हत्या का आरोपी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Satna News: कोठी पुलिस ने रमपुरा गांव में 36 वर्षीय महिला की हत्या के आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई श्वेता मौर्य ने बताया कि 2 नवंबर की सुबह लगभग 6 बजे सुनैना पति संजय यादव, निवासी अहिरान टोला, की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई, जिसका संदेह उसके भतीजे सुनील पुत्र संतोष यादव 26 वर्ष, पर जताया गया था। वह घटना के बाद से ही फरार था, ऐसे में सरगर्मी से तलाश प्रारंभ की गई और मुखबिर की सूचना पर शनिवार की देर रात को गांव से लगे जंगल में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी सुनील को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

यह भी पढ़े –फंदे पर झूलती मिली युवक की लाश, दीपावली की शाम से बाहर नहीं निकला था मृतक

एक माह से बना रहा था प्लान —

अपने बयान में आरोपी ने बताया कि लगभग एक महीने पहले किसी बात पर उसने मृतिका की बेटी को चाटा मार दिया था, जिसको लेकर सुनैना ने जमकर गाली-गलौज करते हुए सार्वजनिक रूप से अपमानित किया, तभी से वह बदला लेने की फिराक में था। पहले उसने महिला से माफी मंगवाने का प्रयास किया, लेकिन जब सफल नहीं हो पाया तो खुद ही सबक सिखाने का प्लान बनाने लगा। घटना से एक शाम पहले महिला के बेटा और बेटी गांव में ही बड़े पिता के घर चले गए थे, जबकि सुबह पति खेत की तरफ चला गया। इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी उसके घर पहुंचा और वाद-विवाद करते हुए महिला को मौत के घाट उतार दिया और दीवार कूदकर खेतों के रास्ते जंगल की तरफ भाग गया। पूछताछ के पश्चात आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी जब्त की गई और फिर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े –पत्नी की हत्या के आरोप पर पति गिरफ्तार, चरित्र संदेह पर उतार दिया मौत के घाट