
Panna News: भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा रैपुरा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में अवैध रूप से बेची जा रही शराब की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 18 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे रैपुरा थाना से महज ढाई किलोमीटर की दूरी पर भरवारा वेयर हाउस के पास से पुलिस को सूचना देकर भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्योंं ने 144 क्वार्टर अवैध शराब पकड़ी। लोगों ने बताया कि शराब परिवहन कर रहा व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर था और शराब की तीन पेटियां वहीं फेंककर भाग गया। सहायक उप निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि शराब के 144 क्वार्टर बरामद हुए हैं जिसमें वैधानिक कार्यवाही की जाएगी एवं पुलिस शराब परिवहन करने वाले को तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े –बघवारकला खरीदी केन्द्र में धान खरीदी तौल में गडबडी, किसानों से ली जा रही ४१ किलो ३०० ग्राम धान