
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स आमने-सामने थे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 8 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। एमआई की इस शानदार जीत में सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज और नैट स्काइवर ब्रंट की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। दोनों खिलाड़ियों की शादनार अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम ने मुकाबले में जीत हासिल की।