
Panna News: पन्ना जिले की सिमरिया थाना क्षेत्र की सीमा स्थित दमोह-पन्ना सडक़ मार्ग बोदा मोड में बुधवार की शाम कार दुर्घटना में स्थानीय बोदा ग्राम निवासी ३५ वर्षीय युवक हेतराम पटेल पिता आशाराम पटेल उम्र २३ वर्ष के घायल हो जाने के बाद मौत हो गई थी। दुर्घटना को लेकर अगले दिन गुरूवार को मृतक के परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा टै्रक्टर-ट्राली तथा अन्य वाहन लगाकर सडक़ जाम कर दी थी सडक़ जाम के मामले ने पुलिस द्वारा फरियादी सत्यजीत सिंह पिता करण सिंह परमार उम्र २६ वर्ष निवासी ग्राम डहर्रा थाना अमानगंज की रिपोर्ट पर आरोपी अजयपाल लोधी निवासी बरखेरा थाना सिमरिया तथा अन्य अज्ञात लगभग १५ लोगों के विरूद्ध बीएनएस की धारा १26(2), २८५, २९६, ३५१(2)३(५) के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। मामले को लेकर फरियादी सत्तजीत सिंह द्वारा कार्यवाही के लिए पुलिस को जो आवेदन दिया गया था उसमें बताया गया कि दिनांक ०६ फरवरी को अपने गांव ग्राम डहर्रा से अपनी कार क्रमांक एमपी-३५-एसीए-३३६३ से दमोह जा रहा था।
दोपहर करीब १२:३० बजे बोदा मोड के पास पहुंचा तो देखा कि वहां करीबन १५ लोग टै्रक्टर ट्राली रोड में खडे कर सम्पूर्ण मार्ग को अवरूद्ध किए थे आने-जाने वाले व्यक्तियो को काफी समस्या हो रही थी। मुख्य मार्ग में बाधा होने से यात्री पुरूष और महिलायें खेतों से उतरकर जा रहे थे जब पता चला कि उपस्थित सभी लोगों द्वारा एक्सीडेंट की घटना में हुई मृत्यु के विरोध में सभी लोग टै्रक्टर-ट्राली को रोड में खडे करके रास्ता रोके हुए है। मुझे व अन्य लोगों को बाधा हुई वाहनों का काफी जाम लग गया था। पुलिस वाले जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे तो मार्ग अवरूद्ध करने वाले व्यक्तियों से मैने कहा कि मुझे जरूरी काम से दमोह जाना है रास्ता खोल दो तो उन लोगों के बीच में उपस्थित अजय पाल लोधी निवासी बरखेरा थाना सिमरिया मुझे गालियां देते हुए बोला कि तू अपनी गाडी में जाकर बैठ यदि यहां से निकला तो जान से खत्म कर देगें फिर अजयपाल एवं १५ अन्य लोगों ने मुझे तथा दूसरे यात्रियो को वहां से निकलने नहीं दिया और मजबूरन मुझे वहां से लौटना पडा और जाम खुलने बाद रिपोर्ट करने थाने आया।