
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और लेबनान के बीच जारी जंग और भी ज्यादा भयानक रूप में तबदील होती जा रहा है। इजराय ने गुरुवार देर रात लेबनान की राजधानी बेरूत के मध्य इलाके में एयर स्ट्राइक की। इस हमने में 22 लोगों की मौत और 117 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, हवाई हमले रास अल-नबा क्षेत्र पर किया गया जिससे एक आवासीय इमारत (Residential building) पूरी तरह तबाह हो गई। इजरायली हमले के बाद जख्मियों को अमेरिकन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया।

यह भी पढ़े –मुंह की जगह पैरों से सांस लेता है ये अनोखा बंदर, बुरे हाल में अपने आपको बचाने के लिए करता है तरकीबों का इस्तेमाल, जानें इस तीन आंखों वाले जीव के बारे में
इमारतों को बनाया गया निशाना
आपको बता दें कि, इमारत पर जब हमला हुआ तब धमाके की बहुत तेज आवाज आई।
⚡️In Beirut, #Lebanon, #Israel conducted airstrikes on the Ras al-Nabaa area, leading to the complete destruction of a #residential building.
This attack targeted a civilian zone in the center of the capital. pic.twitter.com/KjrWOvuawz
— Intel Sentinel (@IntelSentinel_) October 10, 2024