
Satna News: अमरपाटन थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव से बेटी के साथ मेले के लिए निकली महिला की एसजीएमएच रीवा में इलाज के दौरान मौत हो गई, मगर अब तक यह पता नहीं चल सका है कि उसके साथ क्या हुआ था।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नीलू पति प्रदीप कोल 30 वर्ष, बीते 7 फरवरी को बेटे के साथ मेला जाने की बात कहकर घर से निकल गई, मगर शाम तक वापस नहीं लौटी और न ही उसकी कोई खबर लगी।
इस बात से परेशान परिजन खोजबीन में जुट गए। तमाम कोशिशों के बाद भी कुछ पता नहीं चला। तीन दिन बाद 10 फरवरी को संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा से किसी ने फोन कर नीलू के भर्ती होने की जानकारी दी, तो वह परिजनों के साथ अस्पताल पहुंच गया, मगर खराब तबीयत के कारण महिला कुछ बता नहीं पाई।
रहस्य बनी घटना
उपचार के दौरान ही उसकी सांसें थम गईं। बताया गया है कि नीलू के शरीर पर गंभीर चोटें थीं, जो उसकी मौत का कारण बन गई। पर अभी तक यह रहस्य बना हुआ है कि महिला के साथ क्या घटना हुई और कौन उसे हॉस्पिटल पहुंचा गया, जबकि बेटी को खरोंच तक नहीं आई। हैरान-परेशान परिजन शव लेकर गांव लौट गए, तो वहीं पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है।