
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने 8 विकेटों से जीत दर्ज कर ली है। बेंगलुरु टेस्ट में चौथे दिन के अंत तक रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर 106 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसी के साथ कीवी टीम को जीत के लिए 107 रनों की जरूरत थी। मुकाबले के पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने 2 विकेटों के नुकसान पर 110 रन बनाकर इस मुकाबले में बाजी मार ली। इस दौरान टीम की विल यांग ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। इसी के साथ कीवी टीम ने सीरीज पर 1- 0 से बढ़त हासिल कर ली है।