बीसीसीआई ने जारी की सलाना अवॉर्ड्स की सूची, सचिन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड तो अश्विन को विशेष शील्ड से किया गया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार 31 जनवरी को खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दी जाने वाली सालाना अवॉर्ड्स की सूची जारी कर दी है। बीसीसीआई ने इस लिस्ट में कुल 26 विजेताओं का नाम शामिल किया है। इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लेकर स्पिन किंग रविचंद्रन अश्विन तक के नाम जोड़े गए हैं। 

बीसीसीआई की ओर से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को घरेलू टूर्नामेंटों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट बोर्ड के रूप में मान्यता दी गई है। इसके अलावा भारतीय विमेंस टीम की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। बता दें, दिप्ती को सबसे ज्यादा विकेट लेने तो स्मृति को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया।

वहीं, आशा सोभना और सरफराज खान को 2023-2024 में उनके प्रभावशाली इंटरनेशनल डेब्यू के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें आशा ने महिला वर्ग के लिए और सरफराज ने पुरुष वर्ग के लिए पुरस्कार जीता। सबसे ज्यादा रन के अलावा स्मृति ने सर्वश्रेष्ठ महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार भी जीता है।

जबकि, भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान संन्यास लेने वाले स्पिन किंग रविचंद्रन अश्विन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के लिए बीसीसीआई के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनके अलावा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई की ओर से उनके शानदार करियर के लिए कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया।

बीसीसीआई की ओर से सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों की सूची

बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंटों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक विकेट (महिला) – दीप्ति शर्मा 

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी (महिला) – स्मृति मंधाना 

सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण (महिला) – आशा सोभना 

सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण (पुरुष) – सरफराज खान 

सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला) – स्मृति मंधाना 

पॉली उमरीगर पुरस्कार: सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (पुरुष) – जसप्रीत बुमराह 

बीसीसीआई विशेष पुरस्कार – रविचंद्रन अश्विन 

कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार – सचिन तेंदुलकर 

जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (जूनियर घरेलू) – ईश्वरी अवसरे 

जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (सीनियर घरेलू) – प्रिया मिश्रा 

जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट – हेमचुदेशन जेगनाथन 

जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन – लक्ष्य रायचंदानी 

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट – विष्णु भारद्वाज 

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक रन – काव्या तेवतिया

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट – नीजेखो रूपरियो 

एमए चिदंबरम ट्रॉफी: अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन – हेम छेत्री 

एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी: अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट – पी. विद्युत 

एमए चिदम्बरम ट्रॉफी: U23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सबसे ज्यादा रन – अनीश केवी 

माधवराव सिंधिया पुरस्कार: रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट – मोहित जांगड़ा 

माधवराव सिंधिया पुरस्कार: रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट – तनय त्यागराजन 

माधवराव सिंधिया पुरस्कार: रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन – अग्नि चोपड़ा 

माधवराव सिंधिया पुरस्कार: रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सर्वाधिक रन – रिकी भुई 

घरेलू सीमित ओवरों मैच में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए लाला अमरनाथ पुरस्कार –  शशांक सिंह 

रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के लिए लाला अमरनाथ पुरस्कार – तनुश कोटियन

घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर – अक्षय टोट्रे