बिना ओवन के घर पर मिनटों में बनाएं मार्केट जैसी क्रिस्पी पेटीज, फौरन हो जाएगी प्लेट चट्ट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। घर पर आए हैं बच्चे और बनाना चाहते हैं कुछ अच्छा तो आप घर पर ही बना सकते हैं पेटीज। लेकिन बहुत से लोगों के घर पर ओवन नहीं होता है। तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही शानदार रेसिपी है जिसको बनाना बहुत ही आसान है। आज हम आपके लिए लाए हैं पेटीज की बहुत ही आसान रेसिपी जिसको आप बिना ओवन के ही घर पर आराम से बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इस आसान सी और शानदार रेसिपी की सामग्री और रेसिपी के बारे में। 

सामग्री

591 / 5,000

पफ पेस्ट्री के लिए सामग्री

आटे के लिए

रिफाइंड आटा -1 कप (165 ग्राम)

नमक – 1/2 चम्मच

नींबू का रस – 1 चम्मच

मक्खन – 100 ग्राम

भराई के लिए

तेल – 1 बड़ा चम्मच

मटर – 1/2 कप

हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच

जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच

अदरक – 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)

आलू – 2 (उबले हुए)

नमक – 1/2 चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच

आम पाउडर – 1/2 चम्मच

धनिया पत्ती – 1 – 2 चम्मच

गरम मसाला – 1/4 चम्मच

क्रेडिट- Khana Khazana with Anu