बिजली कर्मियों से मारपीट करने वालों की हो गिरफ्तारी, नहीं तो करेंगे काम बंद

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News । विजयनगर बिजली संभाग के माढ़ोताल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ओरिया में विद्युत राजस्व वसूली करने पहुंचे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में बिजली कर्मचारी संगठन आगे आया और मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर करने की मांग की है।संगठनाें ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो बिजली कर्मी काम बंद हड़ताल करने मजबूरहोंगे।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पत्रोपाधि संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर अशोक जैन ने बताया कि विगत दिवस ओरिया ग्राम के विद्युत उपभोक्ता दिलीप रजक की बकाया राशि 8143 की वसूली के लिए विजयनगर कार्यालय की टीम उनके परिसर में गई थी। जहां आटा चक्की एवं घर में बिजली की चोरी हो रही थी। कार्रवाई की बात करने पर अभिषेक चौकसे सहायक अभियंता एवं अन्य नितेश साहू, श्रीमती मानवी पांडे, श्रीमती उषा पांडे सतीश बर्मन, अरविंद ठाकुर, अमन प्रधान, मनीष आदि के साथ गेट बंद करके सभी विद्युत कर्मचारी एवं महिला कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। अधिकारी व कर्मचारी वहां से बड़ी मुश्किल से निकल पाए और माढ़ोताल थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। यूनाइटेड फोरम फॉर पाॅवर एम्प्लाॅइज संगठन पूर्व क्षेत्र कंपनी संयोजक एसके पचौरी ने भी कार्रवाई की मांग की है।