‘बाबा सिद्दीकी जैसे योगी को भी डालेंगे मार’ यूपी सीएम को धमकी देते हुए की बड़ी मांग, मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा मैसेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ के नाम पर एक बार फिर धमकी आई है। महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज आया जिसमें कहा गया कि अगर योगी आदित्यनाथ दस दिनों के अंदर-अंदर सीएम पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें जाने से मार दिया जाएगा। मैसेज में अजित पवार की एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी के नाम का भी जिक्र किया। मैसेज भेजने वाले ने कहा था कि यूपी सीएम ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह ही होगा। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है और आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है। 

अज्ञात नंबर से आया मैसेज

जानकारी के मुताबिक, शनिवार (2 नवंबर) शाम मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक अननोन नंबर से मैसेज आया। जिसमें लिखा है कि- अगर योगी आदित्यनाथ ने दस दिन के अंदर-अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे।

आपको बता दें कि, पुलिस फिलहा जांच में लगी हुई है। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है। मुंबई पुलिस के साथ यूपी पुलिस भी यह पता लगा रही है कि आखिर यह मैसेज भेजा किसने है?