
Jabalpur News। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित एटीएम बूथ में एक महिला रुपए निकालने के लिए पहुँची, तभी वहाँ मौजूद युवक ने बातों में उलझाकर कार्ड बदल लिया और खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गुरुवार को थाना पहुँची लखेरा मोहल्ला कटनी निवासी 50 वर्षीय कुसुम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पति नरेन्द्र सिंह भँवरताल रोड स्थित गोंडवाना पुरातत्व विभाग में चौकीदार हैं। पिछले कुछ महीनों से उनकी तबियत खराब होने पर इलाज के लिए 17 दिसम्बर को वे ऑटो में बैठकर पति सहित एसबीआई चौक के एटीएम बूथ में पहुँचीं।
रुपए नहीं निकलने पर बदल दिया कार्ड-
महिला ने बताया कि जब एटीएम से संबंिधत रकम नहीं निकल रही थी तभी वहाँ मौजूद एक युवक ने उनका एटीएम कार्ड ले लिया। इसके बाद बातों में उलझाकर कार्ड वापस कर वहाँ से चला गया। इसके बाद वे लोग मदन महल स्थित एटीएम बूथ भी पहुँचे। जब वहाँ भी रुपए नहीं निकले तो आॅटो चालक कृष्ण कुमार ने उक्त एटीएम को उनका नहीं होने की जानकारी दी। इसी बीच पति के मोबाइल में 4 बार में 41 हजार रुपये निकलने का मैसेज भी आ गया। इतना ही नहीं टोल फ्री नम्बर पर कॉल करने पर यह जानकारी मिली कि अकाउंट से 41 हजार रुपए और निकाले गए हैं। अगले दिन पासबुक में एंट्री कराने पर भी 81 हजार 713 रुपये में से अब सिर्फ 713 रुपये ही बचने की जानकारी मिली है। इस तरह उक्त युवक ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।