बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम ने जीता एशिया कप का खिताब, गेंदबाजों ने किया कमाल

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में मेंस अंडर-19 एशिया कप का मैच हुआ था। जिसमें बांग्लादेश ने भारत को हराकर अपनी जीत दर्ज की थी। अब भारत की महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर अपनी जीत हासिल कर ली है। बता दें, 22 दिसंबर, 2024 के विमेंस अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच मलेशिया के कुआला लंपुर में खेला गया था। ये मैच बांग्लादेश और भारत के बीच हुआ था। जिसमें भारत ने 41 रनों से बांग्लादेश को हरा दिया है। भारत की विमेंस टीम ने पहेल बैटिंग की और 117 बनाए थे। जिसके बाद बांग्लादेश को जीत हासिल करने के लिए 118 रन बनाने थे। लेकिन बांग्लादेश सिर्फ 76 रनों पर ही ढेर हो गई। मालूम हो कि, ये टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था। ऐसे में, ये भारत की ऐतिहासिक जीत है। 

(खबर में अपडेशन जारी है।)