बहराइच में राइस मिल में हुआ बड़ा धमाका, 5 की मौत, तीन की हालत गंभीर

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक राइस मिल में धमाका हो गया है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है। बता दें, इस हादसे के समय करीब 8 से 10 मजदूर काम कर रहे थे। उस समय ही मिल का ड्रायर फट गया और आग फैलनी शुरू हो चुकी थी। थोड़ी ही देर में पूरी मिल में धुआं भर गया था। इस वजह से ही मजदूर बेहोश होकर गिरने लगे थे। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। सभी लोगों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है। जिसके बाद डॉक्टरों ने 5 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया है।