बल्ले से ही नहीं फील्डिंग में भी कमाल का है करुण का प्रदर्शन, कमाल का स्टंप कर कप्तान रजत पाटीदार को भेजा पवेलियन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेटों से दिल्ली कैपिटल्स को उनके घरेलू मैदान मात दी। इस जीत के साथ आरसीबी ने अपने पिछले मैच में हार का बदला चुकता तो किया ही साथ ही पॉइटंस टेबल पर लंबी छलांग लगाकर पहले स्थान पर पहुंच गई है। अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में पहले तो ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स आसानी से जीत जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आरसीबी ने पॉवर प्ले में ही अपना तीन विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद क्रुणाल और कोहली ने मिलकर विराट साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई।

भले ही इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स हार गई हो, लेकिन उन्होंने आरसीबी को रन चेज करने से रोकने की पूरी कोशिश की थी। टीम ने फील्डिंग के दौरान अपना पूरा जोर लगा दिया था। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी करुण नायर ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए कप्तान रजत पाटीदार को शानदार अंदाज में रन आउट कर दिया था। इस कमाल की फील्डिंग के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है।

दरअसल, ये घटना आरसीबी के पारी के चौथे ओवर की है। ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली क्रीज पर थे और मुकेश कुमार का सामना कर रहे थे। कोहली ने इस दौरान गेंद को मिड विकेट की दिशा में मारा, जाहां करुण फील्डिंग कर रहे थे। जब कोहली ने गेंद को मारा, तो आरसीबी के कप्तान ने दौड़ना शुरू किया इस दौरान उन्होंने बिना देर किए गेंद को पकड़ा और सीधा विकेट पर दे मारा। नतीजन आरसीबी के कप्तान रन आउट हो गए। लेकिन गौर करने की बात ये है कि करुण उस वक्त स्टंप से काफी दूर खडे़ जहां से ऐसा थ्रो करना लगभग नामुमकिन था। लेकिन करुण ये कारनामा कर ही दिखाया जिसके लिए उन्हें जमकर तारीफ मिल रही है। 

अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर 163 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 6 विकेट और 9 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दिग्गज ऑलराउडंर क्रुणाल पांड्या टीम की इस शानदार जीत के हीरो रहे।